अंतिम अवसर समर्थ पोर्टल खुला अभ्यर्थी अपना पंजीकरण कराए
नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश से बंछित अभ्यर्थियों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए उपरोक्त कक्षाओं के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश पंजीकरण हेतु समर्थ पोर्टल 27 अगस्त, 2024 से 05 सितम्बर, 2024 तक खोला जा रहा है। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि-
- जिन अभ्यर्थियों द्वारा वर्तमान तिथि तक प्रवेश हेतु पंजीकरण नहीं कराया गया है वे निम्नांकित लिंक के माध्यम से पंजीकरण करना सुनिश्चित करें एवं दिनांक 27 अगस्त, 2024 से 05 सितम्बर, 2024 के मध्य अनिवार्य रूप से आवेदित परिसर/महाविद्यालय/संस्थान में जाकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करवायें –
स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवशे पंजीकरण हेतु लिंक https://ukadmission.samarth.ac.in/ स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशे पंजीकरण हेतु लिंक https://ukpgadmission.samarth.ac.in/
- यदि विद्यार्थी द्वारा पूर्व में पंजीकरण करवा लिया गया है तो वे पंजीकरण फार्म को लेकर महाविद्यालय पहुँचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।
- महाविद्यालय द्वारा प्रवेश अनुमोदन के उपरान्त अनिवार्य रूप से दिनांक 10 सितम्बर, 2024 तक प्रवेश शुल्क जमा करना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि के उपरान्त किसी भी प्रकार का अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
Advertisement
Advertisement