वन्य प्राणी सप्ताह के अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

नैनीताल l वन विभाग के सहयोग से मंगलवार को वन्य प्राणी सप्ताह के तहत नगर के स्कूली बच्चों ने नगर में जागरूकता रैली निकाली l रैली पंत पार्क से माल रोड होते हुए प्राणी उद्यान तक पहुंची l रैली के दौरान स्कूली बच्चों पर्यावरण संबंधी पोस्टर हाथों में लेकर लोगों को जागरूक किया l रैली में वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल थे l मंगलवार की दोपहर में प्राणी उद्यान में आयोजित एक कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्थापना दिवस पर जिले में होगा आन्दोलनकारियों का भव्य सम्मान समारोह, नैनीताल, धारी, खनस्यूँ, श्री कैंची धाम व बेतालघाट के 236 आन्दोलनकारी होंगे सम्मानित
Ad
Advertisement