लेकसिटी वेलफेयर क्लब द्वारा हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा

नैनीताल l लेकसिटी वेलफेयर क्लब की बैठक आज होटल सेंट्रल में क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी की अध्यक्षता में तथा रमा भट्ट सचिव के संचालन में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मीनू बुधलाकोटी ने बताया की लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 15 व 16 जुलाई को नैनीताल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरेला महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रगति जैन को कार्यक्रम संयोजक खर्ची बिष्ट को सह संयोजक बनाया गया है साथी ही दीपा पांडे को सांस्कृतिक समिति का अध्यक्ष बनाया गया रानी साहू शोभा यात्रा का संयोजक बनाया गया है कार्यक्रम की तैयारियों के लिए स्वागत समिति आवास समिति मंच समिति भोजन समिति की का गठन किया गया है क्लब द्वारा इस बार राज्य के तेरा जिले से टिवो को बुलाया जाएगा कार्यक्रम में जुड़ा चांसेरी चोलिया आदि को प्राथमिकता दी जाएगी कार्यक्रम की तैयारियों में गीता साह मंजू बिष्ट जीवंती भट्ट रेखा पंथ अमिता साह हेमा भट्ट तुसी साह रेखा त्रिवेदी ज्योति घड़ियाल संगीता श्रीवास्तव प्रेमा अधिकारी कंचन जोशी लीला राज कविता त्रिपाठी तनु सिंह देविका वर्मा दीपा रौतेला आदि महिलाएं उपस्थित थी


