लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा होटल सेंट्रल में माता की चौकी का आयोजन किया गया

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा रविवार को होटल सेंट्रल में माता की चौकी का आयोजन किया गया क्लब द्वारा इस बार मथुरा से गगन ग्रोवर की टीम को आमंत्रित किया गया था कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब की मीडिया प्रभारी दीपा पांडे और उनके पति हिमांशु पांडे ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके पश्चात गगन ग्रोवर ने हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में भजन गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गगन गुरुवर द्वारा जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे भजन गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया गगन ग्रोवर द्वारा मेरे घर के आगे साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाए के साथ साथ ही भजन गाकर देर रात तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया मथुरा की टीम द्वारा गणेश हनुमान जी महाकाली शिव पार्वती कृष्ण सुदामा तथा मथुरा की फूलों की होली की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की लेकसिटी वेलफेयर क्लब द्वारा साल भर नैनीताल में सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक वह रचनात्मक कार्यों का आयोजन किया जाता है कार्यक्रम की संयोजक रानी साह ने सभी का आभार व्यक्त किया क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी सचिव रमा भट्ट ने कहा कि क्लब द्वारा भविष्य में इस प्रकार का आयोजन किया जाता रहेगा कार्यक्रम में क्लब की संस्थापक अध्यक्ष रितु डालाकोटी हेमा भट्ट ज्योति अमिता शाह दीपा रौतेला मुन्नी तिवारी शांति मेहराप्रगति जैन रेखा जोशी जीवंती भट्ट कविता गंगोला गीता साह मंजू बिष्ट तनु सिंह कंचन जोशी दीपिका बिलवाल प्रेमा अधिकारी तारा राणा लीला राज आभा शाह सविता कूलोरा दया कुंवर सरिता त्रिपाठी देविका वर्मा हस्ती बिष्ट रेखा पंथ संगीता श्रीवास्तव सीमा सेठ कविता गंगोला सोनू शाह रेखा त्रिवेदी आशा पांडे आदि सदस्य उपस्थित थे l


