लेक सिटी क्लब की कुमाऊनी व्यंजन प्रतियोगिता 10 दिसंबर की जाएगी

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब की अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में तय किया गया कि क्लब द्वारा 10 दिसंबर को होटल सेंट्रल में कुमाऊं मंडल विकास निगम के सहयोग से कुमाऊनी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा प्रतियोगिता में मीठा नमकीन नॉनवेज तीन वर्ग रखे गए हैं क्लब की अध्यक्ष आभा शाह ने बताया क्लब द्वारा विगत 14 साल से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अपनी संस्कृति को आने वाली पीढ़ी से रूबरू कराना है जिससे कि आने वाली पीढ़ी कुमाऊनी व्यंजन बनने वाली विधि से परिचित हो जिस प्रकार से आजकल पश्चिम संस्कृति दिन पर दिन हावी हो रही है क्लब सिटी क्लब संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पिछले 15 साल से कार्य कर रहा है उन्होंने बताया जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेने का इच्छुक है वह वह 6398 20 8606 मैं संपर्क कर सकता है प्रतियोगिता में प्रवेश निशुल्क है प्रतियोगिता की तैयारी में सचिव सरिता त्रिपाठी हेमा भट्ट रानी शाह रमा भट्ट विनी ता पांडे प्रगति जैन दीपा पांडे प्रेमा अधिकारी दीपिका बिनवाल पांडे कंचन जोशी जीवंती भट्ट कविता त्रिपाठी ज्योति ढौंडियाल जय वर्मा ज्योति वर्मा अमिता शाह सीमा सेठ भावना शाह शाह वंदना जोशी मधुमिता रेखा वर्मा संगीता श्रीवास्तव रमा लोहनी आदि सदस्य लगे हुए हैं l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर के पूर्व छात्रा तथा पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान के वैज्ञानिक डॉ हर्षित पंत को यूकॉस्ट द्वारा आयोजित साइंस कांग्रेस में यांग विमेन साइंटिस्ट अचीवमेंट अवार्ड मिला है
Ad
Advertisement