कुमाऊं विश्वविधालय के कार्यपरिसद के पूर्व सदस्य तथा डीएसबी के पूर्व छात्र जगदीश बुधानी की माताजी 84 वर्ष के निधन पर कूटा ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय के कार्यपरिसद के पूर्व सदस्य तथा डीएसबी के पूर्व छात्र जगदीश बुधानी की माताजी 84 वर्ष के निधन पर कूटा ने गहरा दुख व्यक्त किया है । उनका कल हल्द्वानी में निधन हो गया था । कूटा ने डॉक्टर दिनेश गिरी पूर्व छात्र डीएसबी की माताजी 68 वर्ष के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया है ।कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी ,प्रो नीलू लोधियाल ,डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर दीप कुमार ,डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर पैनी जोशी , प्रो अनिल बिष्ट ,डॉक्टर उमंग ,डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर सीमा चौहान सहित निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा , डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत ,प्रो आरसी जोशी , प्रो आशीष तिवारी ,प्रो सुषमा टम्टा , प्रोफ गीता तिवारी ,डॉक्टर महेश आर्य , डॉक्टर हर्ष चौहान ,डॉक्टर निधि वर्मा डॉक्टर अशोक कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है ।