नई दिशा के कलाकारों की कुमाऊनी लोकगीत व नृत्य की धूम

नैनीताल l संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से रविवार को शिखर महोत्सव का आयोजन गाम पंगूँट में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश चन्द्र बुधलाकोटी व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान ललित मोहन थे। इस मौके नई दिशाएं के कलाकारों ने रंगारंग आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। नई दिशाएँ समिति संस्था राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में उत्तराखण्ड की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करते आ रही है। इस बार शिखर महोत्सव के तहत 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के निर्देशक किशन लाल ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रखे जाएंगे। इस मौके पर सह निर्देशक भगवती टम्टा, रिया टम्टा, अजय कुमार, ढोलक वादन रवि नेगी, हुड़का वादन भुवन कुमार, अजय कुमार, हर्षिता, ललिता, मोहन चन्याल, भुवन कुमार, नृत्य कलाकार पवन कुमार, हैरी हिमांशु, आशिष कुमार, चन्द्र प्रकाश, पंकज कुमार, पिंकी आर्या, दीपा आर्या, ज्योति, ऋतु दमवाल, कोमल, कविता थे।

यह भी पढ़ें 👉  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट ) भीमताल में आर्ट एण्ड क्राफ्ट( शिल्प कार्यशाला ) का आज हुआ विधिवत समापन।
Advertisement
Advertisement