लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा कुमाऊं मंडल विकास निगम की सहयोग से कुमाऊनी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा कुमाऊं मंडल विकास निगम की सहयोग से कुमाऊनी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन होटल सेंट्रल मॉल रोड में क किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर क्या उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन आपस में मेलजोल एवं सौहार्द बढ़ाते है साथ ही इस प्रकार के आयोजन से आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति से रूबरू होती है उन्होंने कहा कि कुमाऊं के व्यंजनों का व्यंजनों का पूरे देश में कोई मुकाबला नहीं है योग केवल पौष्टिकी पौष्टिक ही नहीं स्वादिष्ट भी होता है कुमाऊं के व्यंजनों की विदेश में भी बढ़ चढ़कर मांग होती रही है उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष से पर्यटन विभाग इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन करेगा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जया पालीवाल द्वितीय पुरस्कार सुनीति एवं तृतीय पुरस्कार प्रेमा करायट को मिला जबकि विशेष पुरस्कार मीना शाह खिलपा देवी गुंजन हेमा रौतेला नीलम बिष्ट सोनिका राणा लीला देवी पायल सावित्री अस् वाल तरन्नुम रमा बिष्ट ईशा आदि को दिया क्या प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गिरीश रंजन तिवारी थे निर्णायक अंजू जगती एवं बिना शाह निर्णायक रहे कार्यक्रम में अध्यक्ष आभा शाह कार्यक्रम संयोजक अमि ता सह सरिता त्रिपाठी हेमा भट्ट रानी शाह विनी ता पांडे कविता त्रिपाठी प्रगति जैन रमा भट्ट रोमा लोहनी दीपिका बिनवाल डॉक्टर पल्लवी मधुमिता दया कुंवर ज्योति दोदियाल वर्षा आर्य आदि लोग उपस्थित थे l









