कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डी.एस.बी. परिसर, नैनीताल में परिसर निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा की पहल पर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 22 सितंबर को “आरटीआई ने सरकारी विभागों में प्रशासनिक दक्षता और जवाबदेही बढ़ाने में मदद की है” विषय पर एक परिसर स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डी.एस.बी. परिसर, नैनीताल में परिसर निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा की पहल पर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 22 सितंबर को “आरटीआई ने सरकारी विभागों में प्रशासनिक दक्षता और जवाबदेही बढ़ाने में मदद की है” विषय पर एक परिसर स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न पाठ्यक्रमों के कई छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। चर्चाएं तथ्यात्मक रूप से गहन और ज्ञानवर्धक थीं, जिसमें 12 छात्रों ने प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में अपनी बात रखी। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद निर्णायक मंडल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए दो विजेताओं अर्णव त्रिपाठी – बी.ए. 5 सेमेस्टर व नंदिनी जोशी – बी.ए. एल.एल.बी. 5 सेमेस्टर के नामों की घोषणा की। द्वितीय चरण की यह प्रतियोगिता दून विश्वविद्यालय में उत्तराखंड सूचना आयोग द्वारा आयोजित की गई जिसमें सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार डीएसबी कैंपस, नैनीताल के अर्नव त्रिपाठी को दिया गया। दून विश्वविद्यालय में अर्णव त्रिपाठी के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय ,कुलसचिव कुमाऊं विश्वविद्यालय, परिसर निदेशक डी.एस.बी. परिसर,अधिष्ठाता छात्र कल्याण,कुलानुशासक, कला संकायाध्यक्ष, व राजनीति विज्ञान विभाग के विभागअध्यक्ष एवंसमस्त प्राध्यापको ने बधाई दी है।

Advertisement