कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कुटा ने प्रसिद्ध रसायन शास्त्री वैज्ञानिक प्रोफेसर नंदा गोपाल साहू को फैलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेज, नासी फैलो बनने पर उनका स्वागत एवं सम्मानित किया

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कुता ने आज प्रसिद्ध रसायन शास्त्री वैज्ञानिक प्रोफेसर नंदा गोपाल साहू को फैलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेज , नासी फैलो बनने पर उनका स्वागत एवं सम्मानित किया । प्रोफेसर साहू को शॉल उड़ाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट एवं पौधे के फ्लायर भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की । उल्लखेनीय है कि प्रूफ साहू फैलो ऑफ रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री सहित विश्व की वैज्ञानिकों की 2 प्रतिशत सूची मै शामिल है ।उनके 24 पार्टनर प्रकाशित है तथा वेस्ट से ग्राफीन बनाने का महत्तपूर्ण कार्य किया है । परिसर के पूर्व प्राध्यापक प्रोफेसर जे एस सिंह , प्रोफेसर के एस वाल्दिया, प्रोफेसर एस पी सिंह , प्रोफेसर वाई पी एस पांगती ,डॉ एल एम एस पालनी सहित वर्तमान कुलपति प्रोफ दिवान सिंह रावत फैलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेज नासी फैलो पूर्व में बन चुके है ।जिसमें प्रोफेसर सिंह एस पी , प्रोफेसर जे एस सिंह ,प्रोफ के एस वाल्दिया, डॉ एल एम एस पालनी तथा प्रोफेसर डी एस रावत फैलो ऑफ नेशनल अकादमी इंसा फैलो का खिताब भी हासिल कर चुके है । कूटा अध्यक्ष प्रोफेसर ललित तिवारी , प्रोफेसर नीलू लोध याल , प्रोफेसर सुषमा टम्टा ,डॉ महेश आर्य ,डॉ ललित मोहन ,डॉ नवीन पांडे ,डॉ अमित मेलकानी ने प्रोफेसर साहू को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया तथा इसे विश्वविद्यालय का गौरव बताया ।






