कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स ऐसोसिएशन कूटा ने प्रॉफ एच डी बिष्ट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है
कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स ऐसोसिएशन कूटा ने प्रॉफ एच डी बिष्ट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा श्रद्धांजलि दी है। उनका हल्द्वानी में निधन हो गया । आई आई टी से पी एच डी प्रॉफ बिष्ट डी एस बी परिसर के फिजिक्स डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष 1977 से 1979 तथा परिसर के हेड ऑफ इंस्टीट्यूशन 1977से 1979 रहे । प्रॉफ बिष्ट आई आई टी कानपुर से रिटायर हुए।। कूटा ने उनके निधन को दुख पूर्ण बताया है । कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ नीलू लोध याल ,डॉ दीपक कुमार ,डॉ युगल जो शी, डॉ शिवांगी चन्याल ,डॉ संतोष कुमार ,डॉ कुबेर गिनती ,डॉ अनिल बिष्ट ,डॉ दीपिका गोस्वामी ,डॉ अशोक कुमार ने शोक व्यक्त किया है।
Advertisement
Advertisement








