कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने कुमाऊं विश्वविधालय के पूर्व डीन साइंस तथा पूर्व विभागाध्यक्ष प्रॉफ एच पी तिवारी के निधन पर दुख व्यक्त किया है

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने कुमाऊं विश्वविधालय के पूर्व डीन साइंस तथा पूर्व विभागाध्यक्ष प्रॉफ एच पी तिवारी 88 वर्ष के निधन पर दुख व्यक्त किया है ।प्रॉफ तिवारी का लखनऊ में निधन हो गया ।कुमाऊं विश्वविधालय में 1973 से 1976 तक में अपनी सेवाएं देने के बाद वो इलाहाबाद विश्व विद्यालय में सेवाएं दी । उनके निधन पर एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ बी एस कालाकोटी ,महासचिव प्रॉफ ललित तिवारी ,सहित पूर्व विभागाध्यक्ष प्रॉफ सी एस मथेला ,कूटा परिवार डॉ नीलू ,डॉ दीपक ,डॉ युगल जोशी ,डॉ संतोष कुमार डॉ शिवांगी ,डॉ कुबेर गिनती ने प्रॉफ तिवारी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है । कूटा ने डॉ पलपू पुष्पानगदन 82 प्रसिद्ध एथेनॉबोटनिस्ट के निधन पर भी दुख व्यक्त किया है तथा श्रद्धांजलि दी है।











