कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा तथा उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय यूटा तथा एलुमनी सेल के शिष्ट मंडल ने कुलपति प्रॉफ दिवान सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें एफ एन ए फैलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंस इंसा फैलो बनने पर बधाई दी

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा तथा उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय यूटा तथा एलुमनी सेल के शिष्ट मंडल ने कुलपति प्रॉफ दिवान सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें एफ एन ए फैलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंस इंसा फैलो बनने पर बधाई दी । इस अवसर पर शिष्ट मंडल ने कुलपति को शॉल उड़ाकर ,पुष्प गुच्छ भेट कर तथा लड्डू खिलाकर मुबारकबाद दी तथा इस अवसर पर लड्डू बाटे गए ।उल्लेखनीय है प्रॉफ रावत इससे पहले फैलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेज नासी फैलो ,फैलो ऑफ रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री तथा सी चेम लंदन की सदस्यता हासिल कर चुके है । कूटा तथा यूटा शिष्ट मंडल ने इस अवसर पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा इससे विश्वविद्यालय का गौरव बताया । प्रॉफ रावत डीएसबी परिसर से ही बी एस सी तथा एम एस सी कर चुके है । विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्रॉफ एस पी सिंह ,प्रॉफ जे एस सिंह तथा भूगर्भशास्त्री प्रॉफ के एस वल्दिया फैलो ऑफ नेशनल अकादमी इंसा फैलो चयनित हुए तथा प्रॉफ वाई पी एस पांगती फेलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेज नासी फैलो हो चुके हैं तथा प्रॉफ शेखर पाठक एवं प्रॉफ के एस वल्दिया पद्मश्री तथा प्रॉफ वल्दिया पदम विभूषण भी रह चुके है । इस अवसर पर कूटा ने ग्रीष्म अवकाश के शेष बचे दिवस अवकाश का निवेदन भी किया तथा सी ए एस के शेष बचे साक्षात्कार पर भी चर्चा की ।शिष्ट मंडल में प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ नीलू ,प्रॉफ सुषमा टमटा , डॉ विजय कुमार ,डॉ संतोष कुमार प्रॉफ लेकिन आ पांडे ,डॉ शिवांगी चन्याल शामिल रहे ।

Advertisement