कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्र एलुमनी डॉ आदित्य कुमार जोशी को नेशनल बायोडायवर्सिटी बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है

नैनीताल l कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्र एलुमनी डॉ आदित्य कुमार जोशी को नेशनल बायोडायवर्सिटी बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है । डॉ जोशी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में सफलता के बाद मणिपुर राज्य के पी सी सी एफ तथा हेड ऑफ फॉरेस्ट हॉफ से रिटायर हुए ।डॉ जोशी एम एम टी टी वी के निदेशक प्रॉफ दिव्या उपाध्याय के पति है । डॉ जोशी का नियुक्ति पत्र भारत सरकार के राजपत्र रघु कुमार गोड़ाली साइंटिस्ट द्वारा जारी किया गया है। डॉ जोशी की नियुक्ति पर एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ बी एस कालाकोटी तथ्य महासचिव प्रॉफ ललित तिवारी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने भारत सरकार की इस नियुक्त पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ जोशी को बधाई दी है । कूटा ने हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर्व एडवोकेट डी सी एस रावत तथा महासचिव सौरभ सहित अन्य पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभ कामनाएं दी है । आज डी एस बी परिसर में प्रॉफ एच डी बिष्ट पूर्व निदेशक डी एस बी परिसर तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व कार्मिक पीतांबर बहुगुणा के निधन पर शोक किया गया तथा उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।






