कुमाऊं विश्वविधालय के पूर्व छात्र कर्नल विपिन पाण्डे ने अपने पुराने कॉलेज डी एस बी परिसर का भ्रमण किया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय के पूर्व छात्र कर्नल विपिन पाण्डे ने अपने पुराने कॉलेज डी एस बी परिसर का भ्रमण किया । विपिन पाण्डे ने 1976 में एम एस सी भौतिकी विज्ञान से डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविधालय से उत्तीर्ण की तथा बाद में फौज ज्वाइन की एवं अवकाश प्राप्त के बाद कॉरपोरेट में अपनी सेवाएं दे रहे है । एलुमनी सेल के महासचिव प्रॉफ ललित तिवारी ने उनसे मुलाकात की तथा विद्यार्थी जीवन से अब तक के उनके अनुभवों को जाना। कर्नल पांडे ने विभागाध्यक्ष प्रॉफ सुची बिष्ट से मुलाकात की तथा लैब भी देखे तथा विद्यार्थियों से मुलाकात की तथा अनुभव साझा किया । कर्नल पांडे ने विद्यार्थी को सफलता के मंत्र भी दिए। इस दौरान प्रॉफ बिमल पांडे ,प्रॉफ सीमा पांडे , डॉ राजकुमार आदि चर्चा में शामिल रहे ।

Advertisement