कुमाऊं।विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा के पदाधिकारियों का आज पूर्व छात्र महासंघ अध्यक्ष डॉ दीपक मेलकानी तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ मोहित रौतेला द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा के पदाधिकारियों का आज पूर्व छात्र महासंघ अध्यक्ष डॉ दीपक मेलकानी तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ मोहित रौतेला द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तथा विश्वास व्यक्त किया कि शिक्षकों की समस्याओं का निदान शीघ्रता से होंगे। इस अवसर पर कूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी , डॉ नीलू ,डॉ युगल जोशी ,डॉ कुबेर गिनती ,डॉ अशोक कुमार को पुष्प गुच्छ भेंट किए गए । कूटा अध्यक्ष ने विनिर्मितीकरण की कट ऑफ डेट 2025 करने तथा संविदा शिक्षकों का वेतन 57700 करने की कूटा की मांग पुनः दोहराई है।
Advertisement
Advertisement










