तल्लीताल से मालरोड में विस्थापित होगी लेकब्रिज चुंगी

  • निर्माण कार्य शुरू
    नैनीताल। शहर में वर्षों से तल्लीताल पर स्थित लेकब्रिज चुंगी को बहुत जल्द मालरोड में विस्थापित किया जाएगा। इसको लेकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन का दावा है कि चुंगी विस्थापित होने से मालरोड और तल्लीताल में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। जबकि कई लोग इसका विरोध भी करने लगे है।

शहर में ब्रिटिश काल से ही लेकब्रिज चुंगी देने का प्रावधान है। इसके लिए तल्लीताल डांट से करीब 50 मीटर आगे लोअर मालरोड की शुरआत में ही चुंगी स्थापित की गई है। पर्यटन सीजन में वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण तल्लीताल क्षेत्र में अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशों पर जिला विकास प्राधिकरण की ओर से चुंगी को विस्थापित करने का प्लान तैयार किया गया था। प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद लेकब्रिज चुंगी को विस्थापित करने को निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। वर्तमान स्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर माल रोड में चुंगी विस्थापित की जा रही है। जिला प्रशासन का दावा है कि इससे तल्लीताल डांट और माल रोड में अक्सर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। डीडीए सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि नई चुंगी को महानगरों की तर्ज पर इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमेटिक मोड पर चलाया जाएगा। जिससे कार्य में तेजी आएगी। आवाजाही करने वाले वाहन चुंगी देने के बाद मल्लीताल तो रवाना हो जाएंगे। जिससे माल रोड और तल्लीताल डांट पर जाम की समस्या से निजात मिलेगी। चुंगी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। आगामी पर्यटन सीजन तक पूरा कर इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

माल रोड में निर्माण कार्य का हो रहा विरोध

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 283 वे दिन भी जारी रहा।

चुंगी को तल्लीताल से माल रोड में विस्थापित करने का विरोध भी शुरू हो गया है। कई व्यापारियों और शहर वासियों का कहना है कि विस्थापन के लिए ऐतिहासिक माल रोड में निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो कि माल रोड की शान के खिलाफ है। वही चुंगी को माल रोड में ऐसे स्थल पर स्थापित किया जा रहा है जहाँ से टैक्स नहीं देने वाले वाहन आगे आवाजाही नहीं कर पाएंगे। वर्तमान में ऐसे वाहन चुंगी से ही वाहन मोड़ लिया करते थे। मगर माल रोड में वाहनों को मोड़ने की व्यवस्था नहीं होने के कारण अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहेगी।

तल्लीताल क्षेत्र में जाम की समस्या को देखते हुए चुंगी विस्थापित करने का प्लान तैयार किया गया है। नई चुंगी मैनुअल और आटोमेटिक दोनों मोड पर संचालित होगी। जिससे चुंगी लेने की प्रक्रिया में तेजी आने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी। धीराज गर्ब्याल, डीएम नैनीताल।

Advertisement