संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 275 वे दिन भी जारी रहा

पिथौरागढ़ l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 275 वे दिन भी जारी रहा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि आज अपनी मांगों के समाधान के लिए प्रकृति की सेवा करते-करते 275 दिन बीत गए हैं । इस अवधि में निगम स्तर व शासन स्तर की कुछ समस्याओं का समाधान हुआ लेकिन नियमितीकरण संबंधी प्रमुख मांग का हल नहीं हुआ । नियमितीकरण न होने की वजह से कई कर्मचारी सेवानिवृत हो गए हैं व कई की मृत्यु हो गई है।3 जुलाई से चले इस अनूठे पौधारोपण आंदोलन में अब तक समूचे उत्तराखंड में विभिन्न स्थलों मैं 47000 से ज्यादा पौधों का रोपण किया जा चुका है। जो की किसी संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पौधों का रोपण करने संबंधी एक रिकॉर्ड है ।उन्होंने कहा कि इस पावन कार्य में वन विभाग पिथौरागढ़ के प्रभागीय वनाधिकारी पिथौरागढ़ आशुतोष सिंह व उनके कर्मचारियों को जाता है जिन्होंने निशुल्क पौधे दिए। जिन्हें उनके द्वारा पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर , गुरना देवी मंदिर परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर रोपित किया। उन्होंने कहा कि।।।।। पौधों के साथ ज्ञापन ।।।।।कार्यक्रम के तहत पौधा देकर ज्ञापन दिया गया ।वहीं स्लोगन ।।।।।।।देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।।।। के तहत सैकड़ो पर्यटकों से पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि पर्यटकों ने जहां पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ परिसर में पर्यावरण संरक्षण के तहत किए गए कार्य की सराहना की वहीं अपने-अपने प्रदेशों में यहां से प्रकृति संरक्षण का अच्छा संदेश लेकर गए ।साथ ही उनके द्वारा विवाह समारोह सहित शुभ कार्यों को भी इस आंदोलन से जोड़ते हुए पौधों का रोपण किया गया ।जो प्रदेश ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में एक नजीर बन गया है। कर्मचारी पौधारोपण करते हुए अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाते है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह वार्ता के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करेंगे। आज के पौधारोपण कार्यक्रम में हंसी ,नरेंद्र थापा दीपक रावल हर सिंह शेर सिंह पदम सिंह वेद प्रकाश सौरभ खोलिया गोपाल बिष्ट विजय बोरा महेश कुमार सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।


