संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 314वे दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 314वे दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में जहां पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए ।।। के तहत आज विवाह समारोह कार्यक्रम को पौधारोपण से जोड़ने के तहत कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल मुख्यालय में कार्यरत प्रमोद पांडे व निर्मला पांडे की पुत्री भावना पांडे ने।।। परिणय सूत्र ।।।में बधने से पूर्व।।। एक पौधा धरती मां के नाम के तहत।।। अपने माता-पिता के साथ ।।परिणय पौध।। लगाया ।भावना ने कहा कि वह अपनी हर सालगिरह पर पौधारोपण करेंगे। प्रमोद पांडे ने कहा कि अब वह इस पौधे की देखभाल पुत्री समझकर करेंगे ।विवाह समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने इस अनूठे कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता भगवान पन्त भी उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर चीना चुंगी स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में नव स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद विविध धार्मिक अनुष्ठान व भंडारे का आयोजन किया गया
Ad Ad Ad
Advertisement