संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण आंदोलन 249 वे दिन भी जारी रहा ।

पिथौरागढ़ l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण आंदोलन 249 वे दिन भी जारी रहा । महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने और रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण में भाग ले रहे कनालीछीना विकासखंड के छात्रों के गुरनादेवी मंदिर परिसर में पूर्व में लगाए गए पौधों में जहां पानी डाला वहीं पौधारोपण आंदोलन को सहयोग करते हुए पौधारोपण किया।
दिनेश गुरुरानी ने कहा कि कल राज्य जी नहीं देश में चलाए जा रहे अनूठे प्रकृति संरक्षण के तहत पौधारोपण आंदोलन को 250 दिन होने जा रहे हैं । कल 250 वे दिन जनपद पिथौरागढ़ में जहां 250 पौधों का रोपण किया जाएगा। वहीं कुमाऊं व गढ़वाल मंडल विकास निगम की इकाइयों के परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण व स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही साथ निगम के कर्मचारी विभिन्न माध्यमों से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। गुरु रानी ने कहा कि मुख्यमंत्री से पूर्व में हुई वार्ता के तहत उनके द्वारा मुख्य सचिव को निर्देशित किया गया लेकिन अभी तक भी वार्ता नहीं हुई है। आज के पौधारोपण कार्यक्रम में वेद प्रकाश राजेंद्र सिंह पदम सिंह विनोद धामी हर सिंह शेर सिंह शोभाराम गोपाल बिष्ट सौरव खोलिया महेश कुमार विजय बोरा दीपक सहित रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण में भाग ले रहे छात्र उपस्थित रहे।