नैनीताल दुग्ध सघ द्वारा आयोजित साइकिल रेस प्रतियोगिता के बालक वर्ग में इशांत व बालिका वर्ग मैं अवनी ने पहला स्थान प्राप्त किया, दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया

नैनीताल l नैनीताल दुग्ध सघ के सहयोग से राज्य की रजत जयंती के मौके पर आयोजित महिला और पुरुष साइकिल रेस में इशांत अधिकारी ने प्रथम, राज आर्या ने द्वितीय और मयंक नारायण ने तृतीय जबकी महिला वर्ग में अवनी दर्याल प्रथम स्थान प्राप्त किया उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. ‘आँचल दूध’ की तरफ से साइकिलिंग रेस का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार ₹10,000 और ₹3,100 के आंचल उत्पाद, द्वितीय विजेता को ₹7,000 और ₹2,100 के उत्पाद, तृतीय ₹5,000 और ₹1,500 के उत्पाद, चतुर्थ को 3,100 और 1,100 के उत्पाद, पंचम को 2,100 के साथ 1,000 के आंचल उत्पाद के अलावा सभी अन्य प्रतिभागियों को ₹500 का नगद इनाम दिया गया। प्रतियोगिता में 20 साइकलिस्ट ने प्रतिभाग किया। लगभग 25 किलोमीटर की इस रेस में इशांत ने 50 मिनट में रेस पूरी कर विजय प्राप्त की। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान इशांत अधिकारी, द्वितिक राज आर्या, तृतीय मयंक नारायण, सागर देवराडी और पांचवे स्थान पर धवल पाठक पहुंचे। इसमें महिला वर्ग में अवनी दर्याल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान आँचल की एम्ब्युलेंस भी खिलाड़ियों के साथ चली। बताया गया कि ऊत्तराखण्ड का एक मात्र दुग्ध उत्पाद केंद्र में केवल नैनीताल जनपद में ही 3 अरब का टर्न ओवर है।
विजेता इशांत अधिकारी ने बताया की वो अपनी पढ़ाई के साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयारियां कर रहे हैं। दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि आँचल खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव काम करता रहता है। दुग्ध संघ द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं l

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती के स्थापना के उपलक्ष्य में पटवाडांगर संस्थान में विषेष कार्यक्रम का आयोजन, उत्तराखण्ड राज्य में मत्स्य पालन, विभिन्न प्रकार के मषरूम की खेती, बॉयोटेक्नोलॉजी, स्टार्ट अप, स्वरोजगार व मिट्टी रहित की खेती की अपार संभावनाएं।

Advertisement
Ad
Advertisement