अंतर विद्यालयी बास्केट बॉल टूर्नामेंट, गुरु तेग बहादुर स्कूल हल्द्वानी और बिड़ला विद्या मन्दिर नैनीताल का फाइनल में प्रवेश,आयोजक द नैनीताल जिमखाना एंड डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन नैनीताल
डीएसए ग्राउंड के बास्केटबॉल मैदान पर दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला सैनिक स्कूल घोड़ाखाल और गुरु तेग बहादुर स्कूल हल्द्वानी के मध्य खेला गया जिसमें गुरुतेग बहादुर ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को 76-44 अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मुकाबला एमपी इंटर कॉलेज रामनगर और बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के बीच होना था जिसमें एम पी इंटर कालेज रामनगर की टीम खिलाड़ियों का पात्रता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रही और नैनीताल जिमखाना एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खेल नियमों के अंतर्गत उनको अपात्र घोषित किया गया और बिड़ला विद्या मंदिर को विजय घोषित किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 9 अक्तूबर अक्टूबर को 3 बजे से गुरु तेग बहादुर स्कूल हल्द्वानी और बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के मध्य खेला जाएगा। इस मुकाबले के मुख्य अतिथि उत्तराखंड ओलंपिक असोसिएशन के अध्यक्ष महेश नेगी होंगे। इस अवसर पर डीएसऍ के महासचिव अनिल गड़िया बास्केटबॉल सचिव हरीश जोशी, भुवन जोशी, समीर अली, तरुण, विनोद, फरीद आदि उपस्थित थे l