सड़क चौड़ीकरण के दौरान बिजली पोलों के स्थानांतरण का निरीक्षण
नैनीताल। सोमवार को तल्लीताल क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के कार्य के चलते बिजली के पोलों के स्थानांतरण को लेकर ऊर्जा निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण किया।इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान विद्युत नेटवर्क के सही ढंग से स्थानांतरण और पुनर्संरचना को सुनिश्चित करना था, ताकि यातायात में कोई रुकावट न हो और इलाके में बिजली आपूर्ति भी निर्बाध बनी रहे। नैनीताल ऊर्जा निगम के अभियंता और लोनिवि के अधिकारियों ने मिलकर उस स्थान का निरीक्षण किया, जहां बिजली के पोल सड़क चौड़ीकरण कार्य की वजह से हटाए जाने थे। अधिकारियों ने इन स्थानों पर नए पोल लगाने और विद्युत लाइनों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस स्थानांतरण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की योजना है, ताकि सड़क चौड़ीकरण के कार्य में कोई और देरी न हो और इलाके के नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यह सड़क चौड़ीकरण कार्य तल्लीताल क्षेत्र में यातायात की भीड़ को कम करने और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान लोनिवि ईई रत्नेश सक्सेना, ऊर्जा निगम ईई एसके सहगल और एसडीओ प्रियंक पांडे मौजूद रहे। एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया की सड़क चौड़ीकरण के दौरान तल्लीताल डॉट से से बिजली के पोलो को स्थानांतरित करने के लिए लोनिवि के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया, जल्द ही पोलो को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।