पृथ्वी दिवस पर इन्नोवेटिव स्काउट ग्रुप ने किया कोर्ट ऑफ ऑनर का आयोजन

नैनीताल।पृथ्वी दिवस के अवसर पर संधारणीय विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एवं धरा को बचाने के लिए इन्नोवेटिव स्काउट गाइड ग्रुप द्वारा कोर्ट ऑफ ऑनर का आयोजन किया गया।

ग्रुप लीडर डॉ हिमांशु पांडे ने बताया कि मर्यादा सभा के माध्यम से संधारणीय विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु इस वर्ष प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता एवं उप राष्ट्रपति शील्ड प्रतियोगिता में युवाओं को प्रतिभाग कराया जाएगा।
इसके तहत टोलियों द्वारा एक वर्ष तक हरियाली संवर्धन हेतु प्रोजेक्ट के रूप में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर हल्दूचौड़ में योगदान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  साह-चौधरी समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप साह का गुरुवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन

पृथ्वी दिवस समारोह का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए हमारे मैसेंजर ऑफ पीस के रुप में छोटे से छोटे प्रयास भी काफी महत्तवपूर्ण हैं।
संधारणीय विकास में हमारा योगदान विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए शिक्षक राजेश पांडे ने कहा कि जंगलों को अग्नि से बचाना जरूरी है, जबकि प्रशिक्षु अध्यापक वर्ग में खष्ठी नेगी ने अपने जन्म दिवस पर वृक्षारोपण का संदेश दिया, जबकि विद्यार्थियों के रोवर रेंजर वर्ग में जया भट्ट, गुंजन सुयाल द्वारा संगोष्ठी को संबोधित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनीताल द्वारा संविधान दिवस पर तल्लीताल स्थित दर्शन घर में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

हरियाली संवर्धन कार्यक्रम को अभियान के रूप में वर्ष भर संचालित करने हेतु स्काउट गाइड की मर्यादा सभा के माध्यम से 8 उप समितियों का गठन भी किया गया। उप समितियों में पेट्रोल लीडर के रूप में प्रियंका जोशी, करिश्मा बिष्ट, कंचन रूवाली, वैशाली जोशी, हर्षित रावत, योगेश कांडपाल, मयंक कोठारी, विशाल परगाई के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा कार्य किया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement