भारतीय शिक्षण मंडल ने सिलाई केन्द्र में गुरु पूजन किया

देहरादून I भारतीय शिक्षण मंडल (उत्तराखण्ड प्रांत) के तत्वावधान में वक्ता के रुप में मंडल के प्रांत पदाधिकारी स्वामी एस. चन्द्रा ने निवेदिता भगिनी सिलाई केन्द्र, देहरादून में गुरु पूजन किया गया, वेद व्यास की पूजा करने के कारण भी बताया गया,
इस अवसर पर सिलाई सीखने वाली प्रशिक्षु बहीने उपस्थित थी, कार्यक्रम संयोजिका / शिक्षिका श्रीमती रिंकी देवी ने सभी का धन्यवाद किया.
Advertisement