बीडी पांडे अस्पताल में बढ़ाई कोविड जांचे

नैनीताल। जिले में कोरोना के मामले बढ़ते देख बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में कोरोना की जांचें बढ़ा दी हैं। अस्पताल में कोविड जांच के बाद ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। यही नहीं मरीजों के तीमारदारों की भी कोरोना जांच की जा रही हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना के मामले एक बार फिर से सामने आने लगे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य महकमा चौकन्ना हो गया है। यहां बीडी पांडे अस्पताल में कोविड को लेकर फिर से सख्ती नजर आने लगी है। अस्पताल पहुंचने वाले अधिकांश
मरीजों और उनके तीमारदारों की कोविड जांच की जा रही है। अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि वर्तमान में वाइरल के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अधिकांश मरीज यही शिकायत लेकर आ रहे हैं। जिसके चलते अस्पताल में कोविड नियमों का पालन सख्ती से कराया जा रहा है। अस्पताल में आने वाले लोगों को मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोजाा 50 से 60 मरीजों की रैपिड एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। कोविड जांच के बाद ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement