कुमाऊँ विश्वविद्यालय में यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर के स्वर्ण जयंती अतिथि गृह का लोकार्पण

नैनीताल । कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के यूजीसी-एमएमटीटीसी (मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर) के स्वर्ण जयंती अतिथि गृह का लोकार्पण आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० दीवान एस० रावत ने किया। उन्होंने नवनिर्मित अतिथि गृह को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण गतिविधियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।कुलपति प्रो० रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि “कुमाऊँ विश्वविद्यालय अपने 50 वर्ष पूरे कर एक नए विस्तार और उत्कृष्टता के चरण में प्रवेश कर रहा है। स्वर्ण जयंती वर्ष में यह अतिथि गृह केवल एक अवसंरचना उपलब्धि नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय की प्रगति, उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षक प्रशिक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह आधुनिक अतिथि गृह राष्ट्रीय स्तर के संसाधनों और विशेषज्ञों को विश्वविद्यालय से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर प्रो० दिव्या उपाध्याय, निदेशक एमएमटीटीसी, प्रो० रीतेश साह, प्रो० महेंद्र राणा, संजय पन्त, जसोद सिंह बिष्ट, इंद्र सिंह नेगी, जितेन्द्र बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, कैलाश जोशी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement