होली पर्व के दृष्टिगत नैनीताल पुलिस की सघन चैकिंग अभियान जारी, मुक्तेश्वर पुलिस ने “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” अभियान के तहत एक चरस के तस्कर को किया गिरफ्तार

नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अन्तर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उददेश्य से जनपद में नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत तथा होली पर्व के दृष्टिगत नशे के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी को कडे़ निर्देश दिये गये हैं।
निर्देश के क्रम में नशा मुक्ति अभियान के तहत श्री जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध व श्री प्रमोद साह क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में कमीत जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सुरागरसी पतारसी कर चैकिंग के दौरान चौकी धारी पोखराड रोड से दिनांक 12.03.2025 को अभियुक्त मोहन सिंह पुत्र स्व दीवान सिंह निवासी ग्राम कौल तहसील धारी थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल के कब्जे से बरामद 355 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर पर FIR NO- 06/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी पुलिस टीम-1- उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह प्रभारी चौकी धारी
2- कांस्टेबल गुरजंट सिंह
4-कांस्टेबल राजेंद्र मेहरा