बढ़ते कोरोना मामलों के बाद बीड़ी पांडेय चिकित्सालय प्रबंधन अलर्ट मोड़ में
नैनीताल:::: नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते अब बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन अलर्ट मोड़ में आ गया है। वही बढ़ते कोरोना मामलों से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं।
बतादें कि कोविड 19 के शरू होने के साथ ही बीड़ी पांडेय अस्पताल ने पिछले 2 वर्षो में अग्रणीय भूमिका निभाई है। वही 2022 की शुरुआत से ही मामलों में तेज़ी देखने को मिल रही जी ऐसे में लगातार बढ़ रहे संक्रमितों ने नगर में दहशत का माहौल बना दिया है। जिसके चलते अब बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन सतर्क हो गया है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली हैं। बीते माह दो मॉकड्रिल के बाद प्रबंधन ने 500 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट का सफल परीक्षण कर लिया है। साथ ही अस्पताल में पांच बैड का एच डी यू वार्ड तैयार कर दिया है। जहां गम्भीर कोविड के मरीजों को ऑक्सीजन व उपचार देने के बाद रैफर किया जाएगा।
पीएमएस डा. केएस धामी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के लिए अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से सतर्क व तैयार है। अस्पताल में दवाओं से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं बेहतर स्थिति में है। कोरोना संक्रमण में पूर्व की भांति इस बार भी बीडी पांडे अस्पताल सेवा में जुटा है आगे भी अपनी बेहतर सुविधाओ के साथ कार्य किया जाएगा।