बीच राह युवती से छेड़छाड़, युवक को जेल भेजा
नैनीताल। देर शाम मल्लीताल क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करना युवक को महंगा पड़ गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी खुशी बृहस्पतिवार की रात साढ़े आठ बजे दोस्त के साथ भोटिया मार्केट से पंतपार्क की ओर वापस लौट रही थी। वह नगर पालिका के समीप पहुंचे ही थे कि शराब के नशे मे एक व्यक्ति ने उनके साथ गाली गलौज की। यही नहीं वह उसके व दोस्तों से अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया और उसका कॉलर पकड़कर खींचने लगा। वह पैसे लेकर उसके साथ चलने की बात कहने लगा। लोगों की भीड़ व विरोध पर वह मौके से भाग गया। रहागीरों ने रिक्शा स्टैंड के समीप उसे पकड़ा तो वह धमकी देने लगा। लोगों ने उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवती ने कोतवाली में शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की। कोतवाल हेम चन्द्र पंत ने बताया कि रामपुर निवासी फिरोज हुसैन के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 115 व 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।