बीते एक सप्ताह में चार लोगों को सांप ने काटा, बीडी पांडे अस्पताल में दिया उपचार

Advertisement

नैनीताल। नैनीताल व आसपास के क्षेत्र में इन दिनों सांपों के काटने की घटनाएं बढ़ी हैं। बीते एक सप्ताह में ही क्षेत्र के चार लोगों का सांप ने काटा। जिनका उपचार बीडी पांडे में किया जा रहा है। बता दें कि बरसात के दिनों नैनीताल के आसपास क्षेत्र में कई सांप निकलते हैं। कई बार लोगों की ओर से अंजाने में सांप के करीब जाने या उन पर पैर रख देने के चलते उनकों सांप काट लेते हैं। जिसमें कई लोग झाड़ फूंक करते हैं लेकिन कई लोग अस्पताल पहुंचकर उपचार कराते हैं। इन दिनों नैनीताल के आसपास के क्षेत्र सांपों की ओर से कई लोगों को काटने की घटनाएं सामने आई हैं। बीते एक सप्ताह में सांप के काटने के बाद चार लोग बीडी पांडे अस्पताल उपचार के लिए पहुंचे हैं। जिनमें हेमा देवी(54 ), उमा (58), हेमंत मेहरा (42) व अनिल (14) शामिल हैं। अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि सभी सर्प दंश के मरीजों को एंटीवेनम देकर उपचार दिया गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement