नारायण नगर व मंगावली के जंगल में अराजक तत्वों ने लगाई आगशहर में कूड़े के ढेर में भी लगाई आग
नैनीताल। नैनीताल में अराजक तत्वों की ओर से जगह – जगह जंगलों व शहर में कूड़े में आग लगाने का सिलसिला जारी हो चुका है। जिससे वन विभाग की चिंताए बढ़ चुकी हैं। बता दें कि ईद के बाद नैनीताल शहर में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। भीड़ का फायदा उठाकर अराजक तत्व भी सक्रीय हो चुके हैं। जिसके चलते अब जंगलों व शहर में जमा कूड़े में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिससे बड़े हादसे होने से टले हैं। ईधर बुधवार की रात को अराजक तत्वों ने नारायण नगर, मंगावली के जंगलों समेत बीडी पांडे अस्पताल के समीप कूड़े के ढेर में आग लगा दी। आग फैली तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद वन विभाग व दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक बोरा ने बताया कि क्षेत्र में लगी आग पर काबू पा लिया गया था। बताया कि गश्त कर अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से 1926 टोल फ्री नम्बर पर जंगलों में आग लगने की सूचना देने की अपील की है।