टाटा पावर में युवा संस्कार संपन्न, महापुरुषों का जीवन चरित्र पढ़े- अनिल आर्य, स्वस्थ शरीर सुखों का आधार है- महेन्द्र भाई

दिल्ली l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “युवा संस्कार समारोह ” का आयोजन टाटा पावर वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर ग्राम जोनति दिल्ली देहात में किया गया।यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य महेन्द्र भाई ने यज्ञ करवाया एवं यज्ञोपवित धारण करवायेंIउन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर सभी सुखों का आधार है इसलिए स्वस्थ रहें। मुख्य अतिथि अनिल आर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय आर्य युवक परिषद) ने कहा कि बच्चों को देश के महापुरुषों व क्रान्तिकरियों का जीवन चरित्र पढ़ना चाहिए उससे उन्हें प्रेरणा मिलेगी।साथ ही उन्हें राष्ट्र रक्षा की शपथ दिलाई और कहा कि जीवन में सत्य-समय का सम्मान करें।कार्यक्रम की अध्यक्षता दशरथ भारद्वाज ने की व कुशल संचालन राधा भारद्वाज ने किया।बच्चों के सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।आर्य नेता रामकुमार आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

यह भी पढ़ें 👉  खाद्य मिलावट को जानें और पहचानें"द्वारा डॉ बृज मोहन शर्मा

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement