पिथौरागढ़ में साक्षरता की अलख जगा रही हैं प्रेमा सुतेरी

Advertisement

नैनीताल l अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह मनाते हुए घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने शिक्षा सबका अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था द्वारा भारत की साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए एजुकेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
संस्था की 47 वर्षीय प्रेमा सुतेरी इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभा रही है। पीछले 6 महीनों से चल रहे इस अभियान के दौरान 100 से अधिक विद्यालय न जाने वाले बच्चों को प्रेमा सुतेरी द्वारा शिक्षित कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया गया है। जाखनी निवासी प्रेमा सुतेरी पीछले 7 वर्षों से सामाजिक कार्यों में खासकर महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति पर कार्य कर रही हैं और इस कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा से जोड़ उनके जीवन को संवारने का कार्य किया है। संस्था चंडाक, रई, पंडा और अन्य क्षेत्रों में निशुल्क गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए यह अभियान चला रही है । शिक्षा के साथ बच्चों की सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाता है जिसके अंतर्गत बच्चों को डेंटल किट, खुद को साफ रखने की वस्तु दी जाती है और साथ ही इसमें बच्चों के लिए खाने की व्यवस्था और कपड़ों की व्यवस्था भी की जाती है।
प्रेमा सुतेरी ने बताया की हमारा लक्ष्य बच्चों और महिलाओं को साक्षर करना और देश की साक्षरता दर को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाना है। और हम इसके लिए लगातार काम करते रहेंगे।
उन्होंने कहा की इसमें पिथौरागढ़ की राखी और संस्था के अन्य स्वयं सेवक भी अहम भूमिका निभाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश को देखते हुए 13 सितंबर को भी जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement