नैनीताल तल्लीताल में वर्षों पुरानी गांधी की मूर्ति को किया जाएगा स्थानांतरित
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में स्थित महात्मा गांधी की ऐतिहासिक मूर्ति को अब ताकुला गांधी आश्रम में स्थापित किया जाएगा।यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि शहर में चौड़ीकरण होना है जिससे शहर में जाम की स्थिति को कम किया जा सके।और ताकुला स्थित गॉंधी आश्रम में वर्तमान में जो मूर्ति है उसकी स्थिति ठीक नहीं है।जिस कारण स्थानीय प्रशासन और व्यापारियों ने यह निर्णय लिया गया है,कि तल्लीताल में गांधी की दूसरी जगह पर दूसरी मूर्ति स्थापित की जाए।
गांधी की यह मूर्ति, जो कि वर्षों से तल्लीताल डॉंट में स्थित थी, अब चरखा चलाते हुए गांधी के प्रतीकात्मक रूप में एक नई पहचान प्राप्त करेगी।लोनिवि की ओर से नई मूर्ति को स्थापित करने के लिए खुदाई का कार्य शुरू कर दिया है। इस स्थानांतरण का उद्देश्य शहर के सौंदर्यीकरण परियोजना के अंतर्गत आ रहा है, और इसे संबंधित बजट से पूरा किया जाएगा। यह कदम न केवल गांधी जी के प्रति श्रद्धांजलि होगा, बल्कि नैनीताल की सांस्कृतिक धरोहर को भी और समृद्ध बनाएगा।
इस प्रक्रिया के पूरे होने पर, गांधी की मूर्ति का नया स्थल पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बनेगा। प्रशासन की ओर से मूर्ति की सुरक्षा और देखभाल का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में जो गांधी की मूर्ति है उसे ताकुला आश्रम में स्थापित किया जाएगा।और तल्लीताल डॉंट में गांधी जी की चरखा चलाते हुए बैठी हुई मूर्ति स्थापित की जाएगी।अभी किस धातु की मूर्ति को स्थापित किया जाए इस पर विचार किया जा रहा है।जल्द ही डॉंट पर गांधी जी की नई मूर्ति को स्थापित किया जाएगा।