मल्लीताल में पुलिस को मिला नवनिर्मित सहायता केंद्र-पुरानी चौकी तोड़ चौराहा चौड़ा किया

Advertisement

नैनीताल। नैनीताल में चौराहा चौड़ीकरण के कार्य के चलते लोनिवि की ओर से मल्लीताल पंतपार्क के समीप अस्थाई रूप से बना पुलिस सहायता केंद्र हटा दिया है। जिसके स्थान पर पुलिस के लिए नया सहायता केंद्र बनाया गया है।
बता दें कि नैनीताल में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर लोनिवि की ओर से चौराहों का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते इन दिनों चौराहों का चैड़ीकरण किया जा रहा है। बुधवार की रात तल्लीताल में पुलिस सहायता केंद्र को हटाने के बाद अब बृहस्पतिवार की रात
लोनिवि की ओर से मल्लीताल पंतपार्क के समीप बना पुलिस सहायता केंद्र भी हटा दिया है। लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनोटी ने बताया कि मल्लीताल पुलिस सहायता केंद्र हटाकर नए पुलिस सहायता केंद्र में स्थापित कर दिया है। बताया कि अब चौराहे में अन्य सौन्दर्यकरण का कार्य भी किया जाएगा.

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement