जनता मिलन कार्यक्रम में आयुक्त ने सुनी जन समस्याएं, भूमि धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त रुख

हल्द्वानी, l आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर तथा उधम सिंह नगर जिलों से आए नागरिकों की विभिन्न समस्याएं सुनी गईं।कार्यक्रम में सर्वाधिक मामले भूमि धोखाधड़ी से संबंधित रहे, जिनमें रजिस्ट्री, कब्जा, चेक बाउंस जैसी समस्याएं शामिल थीं। रुद्रपुर के एक बिल्डर के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुईं — जिनमें भुगतान के बावजूद रजिस्ट्री न करना, रजिस्ट्री के बाद कब्जा न देना, और बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न कराना शामिल था। आयुक्त ने बिल्डर को शिकायतों का शीघ्र समाधान करने और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी को जिले में भूमि धोखाधड़ी के मामलों का समेकित विवरण प्रस्तुत करने को कहा। आयुक्त ने यह भी बताया कि भूमि धोखाधड़ी से जुड़े सभी लंबित मामलों के निस्तारण हेतु माह के अंत में एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यदि किसी भी स्तर पर कोई भी व्यक्ति दोषी पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।कार्यक्रम में एक वरिष्ठ नागरिक महिला ने एक ज्वेलरी व्यवसायी के विरुद्ध चेक बाउंस की शिकायत दर्ज कराई। आयुक्त ने संबंधित व्यक्ति को सोमवार तक समस्त राशि लौटाने का निर्देश दिया और चेक बाउंस से पीड़ित लोगों को कानूनन शिकायत दर्ज कराने के लिए जागरूक किया।जनता मिलन में निर्वाचन में बार-बार वही व्यक्तियों की नियुक्ति, बिना अनुमति पर्यटन गतिविधियों का संचालन, और फ्लैट बुकिंग घोटालों की शिकायतें भी सामने आईं। एक मामले में आयुक्त ने बिल्डर को तत्काल फ्लैट का कब्जा दिलाने का आदेश दिया।इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में नागरिक और शिकायतकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आयुक्त ने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए प्रत्येक मामले पर त्वरित एवं ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया।