छात्रों को बताया आरबीआई का महत्व

नैनीताल l डीएसबी परिसर के माता जिया रानी महिला अध्ययन केंद्र में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को भारतीय रिजर्व बैंक की भारत में भूमिका और महत्व की जानकारी दी गई l
बुधवार को महिला अध्ययन केंद्र में परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा की अध्यक्षता में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि आरबीआई के रिसोर्स पर्सन नितिन सुराऊत व प्रिया चौहान रहे, कार्यक्रम का संचालन डॉ. किरन तिवारी ने किया l आरबीआई ऑफिसर प्रिया चौहान ने भारतीय रिजर्व बैंक की भारत में भूमिका और उसका महत्व विस्तार से समझाया तथा आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा की तैयारी महिलाएं किस प्रकार कर सकती हैं l इस विषय को विस्तार से समझाया, उन्होंने बताया कि आरबीआई ग्रेड बी एग्जाम का नोटिफिकेशन प्रतिवर्ष सितंबर या अक्टूबर में निकलता है और 6 बार परीक्षा दे सकते हैं l इस परीक्षा में अभ्यर्थी की उम्र 21 से 30 साल तक होनी चाहिए तथा इसमें प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा दो एग्जाम होते हैं l इस एग्जाम में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज,क्वालिटेटिव एप्टीट्यूड के प्रश्न आते हैं l जनरल अवेयरनेस की तैयारी के लिए न्यूज़पेपर का अध्ययन करना चाहिए साथ ही इकोनॉमिक्स सर्वे यूनियन बजट मंथली करंट अफेयर का अध्ययन करना चाहिए साथ ही रीजनिंग के लिए आरएस अग्रवाल की पुस्तक वर्बल एंड नॉनवर्बल रीजनिंग का अध्ययन कर सकते हैं l प्रिया चौहान ने बताया कि मेंस का प्रथम प्रश्न पत्र इकोनामिक और सोशल इश्यूज का होता है जिसके लिए रमेश सिंह की इंडियन इकोनामी और उमा कपिला की इंडियन इकोनामी का अध्ययन कर सकते हैं l साथ ही लेटेस्ट इकोनामिक सर्वे यूनियन बजट आरबीआई एनुअल रिपोर्ट नीति आयोग और वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट्स भी इस विषय में सहायक होती हैं l इस परीक्षा का पेपर दो डिस्क्रिप्टिव इंग्लिश पर आधारित होता है और पेपर तीन में फाइनेंस और मैनेजमेंट के प्रश्न पूछे जाते हैं 50 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव और 50 फीसदी प्रश्न डिस्क्रिप्टिव होते हैं l मुख्य मुख्य परीक्षा के कुल अंक 300 है और इंटरव्यू के अंक 75 हैं l आरबीआई ऑफीसर पद के लिए कला, विज्ञान, इंजीनियरिंग तथा कानून के क्षेत्र का अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है l इस दौरान सीमा चौधरी, आकांक्षा , अविनाश , सत्येंद्र, खुशबू , राकेश, सचिन , आदि मौजूद रहे l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad