आई आई एम काशीपुर मे छात्रों के लिए प्रायोगिक शिक्षण कार्यक्रम शुरू किया
नैनीताल भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर, उत्तराखंड ने छात्रों के लिए प्रायोगिक शिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें विभिन्न एनजीओ और एमएसएमई के सहयोग से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इस क्रम में नैनीताल स्थित शोध और विकास संस्थान चिनार ने भी इस कार्यक्रम में भागीदारी की। जिसके तहत आईआईएम के 10 विधार्थियों को दो विषयों पर छह महीने के लिए प्रशिक्षण करवाया गया। इसमें फसलों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का आंकलन और ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका का उत्थान विषय पर उन्हें जानकारी दी गई और बारीकियों से रूबरू कराया गया। जिसके लिए
आईआईएम के निदेशक प्रो. कुलभूषण बलूनी द्वारा चिनार संस्था के घनश्याम कल्कि पांडे (कार्यक्रम समन्वयक) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Advertisement









