इग्नू से करें पशु कल्याण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDAW)अनिवार्य अहर्ता -किसी भी विषय में स्नातक। अंतिम तिथि – 30 जून 2024


इग्नू, भारत का एक प्रमुख दूरस्थ शिक्षा संस्थान है जिसमे जुलाई 2024 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इग्नू द्वारा पशु कल्याण में चलाया जा रहा स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम (PGDAW) पशु कल्याण एवं शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सावधानीपूर्वक तैयार किए गए 85 मॉड्यूल शामिल हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में वैज्ञानिक, नैतिक, कानूनी और पशु कल्याण के व्यावहारिक आयाम आदि को संबोधित करते हैं। उन्होंने आगे बताया कि अतीत में, पशु कल्याण के बारे में सबसे बड़ी चिंता कृषि में पशुधन उत्पादन से संबंधित रही है, और इस प्रकार ‘कृषि पशु कल्याण’ पर सबसे अधिक ध्यान दिया गया है। समय के साथ चिड़ियाघर और जानवरों से संबंधित कल्याणकारी मुद्दों पर भी ध्यान दिया गया है। इस सब को ध्यान में रखते हुए, PGDAW कार्यक्रम में कल्याण विज्ञान, नैतिकता, कानूनों और मानकों को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम में निम्नलिखित व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं –

  • जो व्यक्ति पशु कल्याण के प्रति उत्साही हैं।
  • पशु कल्याण संगठनों/एनजीओ/गौशालाओं के कर्मचारी।
  • विश्वविद्यालयों और पशु चिकित्सा महाविद्यालयों में संकाय, शोधकर्ता और छात्र।
  • सरकारी और सैन्य सेवाओं में पशुचिकित्सक और अर्ध-पशुचिकित्सक।
  • पशु कल्याण बोर्डों और समितियों के सदस्य।
  • कानून प्रवर्तन पेशेवर।
  • सिविल सेवक, वन सेवा अधिकारी और वन्यजीव संरक्षणवादी।
यह भी पढ़ें 👉  जनपद में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समस्त गांव, तहसीलों, सभी विकास खण्डों, शैक्षणिक संस्थाओं आदि में मनाया जायेगा साथ ही इस अवसर पर मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई जायेगी

शिक्षार्थी दिए गयी लिंक : https://ignouadmission.samarth.edu.in/ के माध्यम से दिनांक 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक पूछताछ के लिए, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. पी.वी.के. शशिधर से संपर्क सकते हैं एवं दी गयी ईमेल [email protected] या व्हाट्सएप के माध्यम से 9910050413 पर संपर्क कर सकते हैं।
Dr lalit tewari ignou coordinator dsb

Advertisement