तबादला आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे आईएफएस भरतरी , सुनवाई बुधवार को

नैनीताल। प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखण्ड के पद से हटाए गए प्रदेश के वरिष्ठतम आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी ने अपने तबादला आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है । जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी ।
अपनी याचिका में आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी ने कहा है कि वे राज्य के सबसे सीनियर भारतीय वन सेवा के अधिकारी हैं । सरकार ने 25 नवम्बर 2021 को उनका तबादला प्रमुख वन संरक्षक पद से अध्यक्ष जैव विविधता बोर्ड के पद पर कर दिया था।उन्होंने तबादला संविधान के खिलाफ मानते हुए उन्होंने सरकार को चार प्रत्यावेदन दिए लेकिन सरकार ने इन प्रत्यावेदनों की सुनवाई नहीं की । उनका तबादला राजनीतिक कारणों से किया गया है जिसमें उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है ।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement