राशन न मिलने पर करें शिकायत दर्ज
नैनीताल। शहर में समस्त अंतोदय (सफ़ेद) राशन कार्ड धारकों हर माह 1.900 किलोग्राम प्रति यूनिट गेहूं और 3.100 किलोग्राम प्रति यूनिट चावल निःशुल्क वितरित किया जाता है और अंतोदय (गुलाबी) राशन कार्ड धारकों को एक कार्ड पर हर माह 13.300 किलोग्राम गेहूं और 21.700 किलोग्राम चावल निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। सभी कार्ड धारक सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान से प्रत्येक माह गेहूं और चावल निःशुल्क ले सकते हैं। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय जोशी ने कहा कि अगर किसी भी राशन कार्ड धारक को अनाज नहीं दिया जाता है तो वह इसकी शिकायत ज़िला कार्यालय नैनीताल में डीएसओ और जिला क्षेत्रीय अधिकारी से कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement