चालान काटने पर व्यापारी भड़के, बीच सड़क काटा हंगामा

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई से कारोबारी भड़क गए। एक कारोबारी की बाइक का चालान हुआ तो वह अन्य पार्क वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग पर सड़क पर बैठ गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को तल्लीताल में पुलिस ने अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई की। चालानी कार्रवाई के दौरान एक कारोबारी की बाइक का चालान करने पर कारोबारी भड़क गए। तल्लीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों समेत व्यापारी तल्लीताल डांठ चौराहे पर बैठ गए। जिसके बाद एसओ रमेश बोरा ने मौके पर पहुंचकर उनसे बात की। इस दौरान पुलिस व व्यापारियों की जमकर बहस हुई। जिसके बाद पुलिस व्यापारियों ने अन्य अवैध रूप से पार्क वाहन स्वामियों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने डांठ प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्क वाहनों के ऑनलाइन चालान लिए। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि पुलिस सहायता केंद्र के समीप अवैध रूप से पार्क 10 से ज्यादा वाहन स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु जिले में तैनात सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को बुधवार 2 जुलाई 2025 को प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र (ईटीसी) बागजाला हल्द्वानी में पूर्वाहन 11:00 बजे से निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement