बिना लाइफ जैकेट नौकायन किया तो लाइसेंस होगा निरस्त

नैनीताल। नगर पालिका प्रशासन द्वारा बिना लाइफ जैकेट में नौकायान कराने वाले नाव चालको पर पैनी नज़र रखी जा रही है जिसके चलते नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने बुधवार को टीम के साथ मल्लीताल बोट स्टैंड पर पहुचे और नाव चालको की मुनादी कर सभी नाव चालको को बीना लाइफ जैकेट्स के नौकायान न कराने की चेतावनी भी दी गई है।

बीते लंबे समय से पालिका अधिशासी अधिकारी को नाव चालको द्वारा पयर्टकों को बीना लाइफ जैकेट के नौकायन कराए जाने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद बुधवार को भी शिकायत मिलने पर तत्काल अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल टीम के साथ मौके पर पहुचे और जांच की वर्तमान में सभी लोग लाइफ जैकेट्स के साथ पाए गए। इस बीच अधिशासी अधिकारी उनियाल ने क्षेत्र में मुनादी कर सभी नाव चालको व पयर्टकों को बिना लाइफ जैकेट के नौकायन न करने की चेतावनी दी उन्होंने कहा कि इसके बावजुद कोई भी नाव चालक बिना लाइफ़ जैकेट के पर्यटकों को नौकायन कराते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि उनके द्वारा क्षेत्र में जाकर मुनादी कर सभी नाव चालको व पर्यटकों को बिना लाइफ जैकेट के नौकायन न करने की चेतावनी दी गई है। इसके बाद भी कोई नियमो का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ वोट चालक का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा। बताया कि जैसे ही सभी नाव चालको का नवीनीकरण होगा उन्हें अच्छी जैकेट्स वितरित करा दी जाएगी। वही बताया कि बरसात के दौरान नालों के माध्यम से नैनीझील में भारी मात्रा में कूड़ा करकट जमा हो रहा है जिसके लिए उचित योजना बनाई जाएगी ताकि नालों के माध्यम से कूड़ा नैनीझील में न जाकर इसे पहले ही निस्तारित कर दिया जाए इसके लिए जेई से समन्वय स्थापित कर आगे की रणनीति तैयार की जा रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement