आदर्श रामलीला एवम जन कल्याण समिति सूखाताल मैं रामलीला का मंचन जारी

Advertisement

नैनीताल l आदर्श रामलीला एवम जन कल्याण समिति सूखाताल नैनीताल में सन् 1956 से लगातार चली आ रही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की लीला का मंचन इस वर्ष भी किया जा रहा है, जिसमे सर्व धर्म समभाव भी दिखने को मिल रहा है, मुस्लिम समुदाय के नासिर अली, अनवर रजा, मो.जावेद आदि लोगो द्वारा रामलीला में अनेकों पात्रों के अभिनय के साथ-साथ मेकअप के माध्यम से और कलाकारों को भी तैयार किया जा रहा है, भाजपा महामंत्री मोहित लाल साह द्वारा विगत 9 वर्षो से लगातार रामभक्त हनुमान का किरदार निभाया जा रहा है, रंगकर्मी रोहित वर्मा भी लगातार विगत 8 वर्षो से लंकापति रावण की भूमिका निभा रहे हैं, इस वर्ष मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भूमिका अभय, शेषावतार लक्ष्मण की भूमिका अभिनव मेहरा, जनक नंदिनी सीता की भूमिका सुहासिनी तिवारी, मेघनाद जतिन चंद्रा, बाली और अहिरावण की भूमिका कौशल साह जगाती, जामवंत करन साह, मकरध्वज प्रशांत मेहरा समेत अनेकों बाल कलाकारों द्वारा लीला का मंचन किया जा रहा है, लीला को सफल बनाने में संरक्षक दीप भट्ट, अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष विपुल विक्रम साह, हेमलता पांडे, सावित्री सनवाल, महासचिव रितेश साह,सचिव नासिर अली, सांस्कृतिक सचिव भूमिका पंत, कोषाध्यक्ष हरीश तिवारी, निर्देशक मुकेश धस्माना,उपसचिव करन साह, अश्वनी कुमार,अंकित भट्ट, लता मेहरा, हेम चन्द्र, हेमा साह, विनीत साह,ललित साह भैयू, उद्घोषक शैलेंद्र साह, राजेंद्र बिष्ट, प्रकाश पंत आदि द्वारा कार्य किया जा रहा है, हारमोनियम में नरेश चमियाल, तबले में अमन महाजन द्वारा म्यूजिक दिया जा रहा है l

यह भी पढ़ें 👉  रोडवेज बस स्टैंड में रही यात्रियों की भीड़,पर्यटको और बस चालक के बीच नोकझोंक
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement