अस्पताल में माइक में अनाउंस कर दे रहे मरीजों को अस्पताल व स्वास्थ्य संबंधित जानकारी
नैनीताल। नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधि जानकारी देने के लिए नया तरीका निकाला है। पर्ची कांउटर से हर 15 मिनट में माईक में अनांउस कर लोगों को निर्देश समेत अस्पताल व स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी जा रही हैं।
बतादें कि होली के बाद बीडी पांडे अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जिसके चलते अस्पताल में कई बार भीड़ भाड़ हो रही है। एसे में कई मरीज जानकारी के आभाव के कारण इधर उधर भटककर परेशान हो जाते हैं। मरीजों को जानकारी देने के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से माईक में अनाउंसमेंट की व्यवस्था की गई है। अस्पताल में 15-15 मिनट में मरीजों को माईक से कोविड नियम, बदलते मौसम के दौरान गुनगुना पानी पीने, खुले में खाना न खाने, साफ सफाई बनाने संबधी जानकारी दी जा रही है। साथ ही मरीजों को दवा काउंटर, एक्सरे रूम, अल्ट्रासाउंड रूम, विशेषज्ञों के रूम, रक्त कोष की जानकरी भी मरीजों को दी जा रही है। जिससे मरीज व उनके तीमार दारों को भटकना नहीं पड़ रहा है।
अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि लोगों को जानकारी व सुविधा देने के लिए यह कवायद की गई है। बताया कि हर 15 मिनट में अनाउंसमेंट कर लोगों को जानकारी दी जा रही है।