ब्लॉक भीमताल की हॉकी प्रतियोगिता जीजीआईसी नैनीताल में अयोजित हुई

नैनीताल l ब्लॉक भीमताल की हॉकी प्रतियोगिता जीजीआईसी नैनीताल में अयोजित हुई जिसम अंडर 14,17,19 ने प्रतिभाग किय चयनप्रतिभागी 3 दिसंबर को जिला प्रतियोगिता जो गोलापार स्टेडियम हल्द्वानी में आयोजित होगी में प्रतिभाग करेंगे। अंडर 14 में जीजीआईसी नैनीताल की काव्यांजलि, योगिता, निर्मला, अनन्या, दिव्या, माहिन तथा चेस्टा, राशी, हिमानी, माहिरा, मिशिका, मोनी कंगना,पाखी चयनित हुई।अंडर 19 में अंजलि,अनन्या,चंद्रा, माही, अन्वेषा, अवंती, अंजलि आर्य ऋषिका, रेखा, हिमानी, चयन हुई, प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रिंसिपल श्रीमती जयश्री, ब्लॉक समन्वय श्री अजय कुमार, कुमारी कंचनरावत पुष्पा दरम्वाल, कमल बिष्ट, अनिल उपस्थित थे।
Advertisement










