श्री राम नवमी के अवसर पर हिंदूवादी संगठनों ने एक शोभायात्रा का आयोजन किया

नैनीताल l श्री राम नवमी के अवसर पर हनुमान भक्त, जय श्रीराम सेवा दल, विश्व हिंदू परिषद, जय श्रीराम सेवा दल (युवा वाहिनी) व अन्य हिंदूवादी संगठनों ने एक शोभायात्रा का आयोजन किया। शोभायात्रा मल्लीताल फ्लैट्स में भगवा ध्वज से शुरू होकर बाइक और चौपहिया वाहनों में सवार भक्त मॉल रोड होते हुए हनुमानगढ़ पहुंचे। इस दौरान जोरों से राम नाम के जयकारे लगाए गए। शोभायात्रा में भाजपा मंडलाध्यक्ष नितिन कार्की, सेवादल अध्यक्ष मंनोज कुमार, विक्की वर्मा, पंकज बिष्ट, भुवन बिष्ट ‘आर.ओ.’, सूरज, सुनील, करन चंद्रा, विमल चंद्रा, संदीप चौहान, सुनील चंद्रा, विनोद सिंह, अनिल ठाकुर, राहुल, अमित साह, कुलदीप देवल, रोहित गौड़, आदित्य, मोहित अग्री, कुन्नू भोटिया, प्रदीप आर्या, भूपेंद्र भट्ट, दीपांशु, बासु बेदी आदि शामिल थे।
Advertisement