हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, डी. एस. बी. परिसर नैनीताल द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विभागाध्यक्ष प्रो. शिरीष कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में विभाग के शोधार्थियों द्वारा ‘हिंदी में हस्ताक्षर’ अभियान चलाया गया

नैनीताल l हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, डी. एस. बी. परिसर नैनीताल द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विभागाध्यक्ष प्रो. शिरीष कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में विभाग के शोधार्थियों द्वारा ‘हिंदी में हस्ताक्षर’ अभियान चलाया गया जिसका उद्देश्य अपनी पहचान और भाषा के प्रति गर्व के साथ व्यवहार करना है। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर के प्रो. हरिप्रिया पाठक (अंग्रेजी), डॉ .आशीष मेहता (कंप्यूटर साइंस), सरोज पालिवाल (समाजशास्त्र), प्रो. चन्द्रकला रावत, डॉ. शुभा मटियानी, डॉ. शशि पाण्डे, (हिंदी) आदि समस्त प्राध्यापकों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों के लगभग 110 हस्ताक्षर कराए गए।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत को विज्ञान और शोध कार्य के लिए प्रतिष्ठित सम्मान फैलो ऑफ़ नेशनल एकेडमी (एफएनए) मिलने पर रसायन विज्ञान विभाग द्वारा उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया.
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement