उत्तराखंड पर्यटन विभाग पिथौरागढ़ द्वारा प्रायोजित हिमानी एडवेंचर डीडीहाट द्वारा संचालित अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों का रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण आज काली और गोरी नदी में दूसरे दिन भी जारी रह

पिथौरागढ़ l उत्तराखंड पर्यटन विभाग पिथौरागढ़ द्वारा प्रायोजित हिमानी एडवेंचर डीडीहाट द्वारा संचालित अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों का रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण काली और गोरी नदी में दूसरे दिन भी जारी रह। राफ्टिंग प्रशिक्षण का उद्घाटन धारचूला के उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया ।उप जिलाधिकारी ने कहा कि गोरी व काली नदी में राफ्टिंग की अपार संभावनाएं हैं। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम से जहां युवाओं को प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है वहीं स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होते हैं ।उन्होंने कहा कि दिनेश गुरु रानी द्वारा प्रकृति संरक्षण के लिए जो पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है वह सराहनीय है। गुरु रानी ने कहा कि आज पौधारोपण अभियान के 486 वें दिन उनके द्वारा राफ्टिंग में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को भी जोड़ा गया। हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई गई ।व स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा को भी इस अभियान से जोड़कर पौधा दिया जिसे उनके द्वारा अपने आवास परिसर में लगाया जाएगा। गुरु रानी ने कहा कि उनके द्वारा रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण को आपदा प्रबंधन कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है प्रशिक्षण देने वालों में मनोहर सिंह ऐरी ,राजेंद्र सिंह ,पदम सिंह, दमन ,राहुल गोस्वामी ,नवल गुरुरानी ,नरेंद्र सिंह, निक्कू ,राजेंद्र कन्याल दिव्यांशु साही सहित छात्र उपस्थित रहे। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रहेगा।













